मकरोनिया में सोमवार को पानी सप्लाई बंद
पिछले एक साल से मकरोनिया वृदांवन वार्ड (कोरेगांव) के रहवासी पानी के लो-प्रेशर की वजह से परेशान थे। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी की गई। इलाके में नल आने के बाद भी पानी कई घरों तक पहुंच नहीं पाता था। इस समस्या को हल करने के लिए नगर निगम सागर लाइन में बदलाव कर रहा है।
अब मुख्य पानी टंकी की भरने वाली लाइन से कोरेगांव की लाइन को जोड़ा जाएगा। रविवार सुबह सप्लाई करने के बाद शाम से यहां काम की शुरूआत की जाएगी। नगर निगम ने शुक्रवार को यहां लाइन जोड़ने के पहले 500 एमएम की मुख्य लाइन के पास गड्डा कर लिया गया है। मेनटनेंस प्रभारी अकील खान ने बताया कि रविवार सुबह इलाके में सप्लाई देने के बाद शाम से यहां काम की शुरूआत की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33s2q1k
0 Comment to "मकरोनिया में सोमवार को पानी सप्लाई बंद"
Post a Comment