स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा; ट्रेनों में बेडरोल बंद किए, स्टॉल पर भी बिक्री नहीं, यात्री परेशान

स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन संक्रमण के चलते रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में तकिया, चादर, कंबल सहित बेडरोल देना बंद कर रखा है। हालांकि रेलवे स्टेशनों पर इनके स्टॉल्स शुरू किए जाने की बात रेल अधिकारियों ने कही थी, पर भोपाल स्टेशन पर ऐसा कोई भी स्टॉल नहीं खुल सका है। इससे एसी कोच के उन यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है, जो जल्दबाजी में तकिया, चादर व कंबल जैसा सामान भूलकर ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंच जाते हैं।
ऐसे यात्रियाें काे रास्ते में पड़ने वाले रिश्तेदाराें के यहां से यह सामना मंगवाना पड़ रहा है। इन्हाेंने मांग कि है बेडरोल के स्टॉल्स हर स्टेशन पर खुलने चाहिए, जिन पर डिस्पोजेबल सामान भी मिल सके।
किसी ने रिश्तेदार तो किसी ने मित्र को फोन कर की व्यवस्था
दिल्ली से यात्रा कर लाैटे भाेपाल के व्हीएन मिश्रा ने बताया कि वे जल्दबाजी में कंबल, तकिया आदि रखना भूल गए थे। इसके बाद उन्हें स्टेशन पर जाकर याद आया कि एसी-3 कोच में बेडरोल नहीं मिलेगा। जब स्टेशन पर तलाशा तो वहां भी नहीं मिला, आखिरकार झांसी में रहने वाले रिश्तेदार के यहां फोन किया, तब जाकर वहां पर तकिया, कंबल व चादर मिल सकी। लगभग इसी तरह का वाकया भोपाल एक्सप्रेस से ही तीन दिन पहले आगरा जा रहे महामाई का बाग निवासी अनुज शर्मा के साथ भी हुआ, जिन्होंने ट्रेन के विदिशा स्टेशन पहुंचने पर अपने मित्र के यहां से यह सामान मंगवाया था।
बेडरोल स्टॉल पर मिलेंगी ये सुविधाएं : रेलवे स्टेशन पर खोले जाने वाले बेडरोल स्टॉल पर डिस्पोजेबल के साथ ही डेली यूज किए जाने वाले तकिए, कंबल व चादर आदि भी यात्री खरीद सकेंगे। साथ ही हेंड सैनिटाइजर, मास्क व ग्लव्स भी यात्रियों को इस स्टॉल पर मिल जाएंगे।
साढ़े तीन हजार बेडरोल सेट..
भोपाल से शुरू होने वाली शान-ए-भोपाल समेत छह ट्रेनों में लॉकडाउन के पहले तक साढ़े तीन हजार बेडरोल लगते थे। उनमें तकिया, चादर, कंबल आदि यात्रियों को दिए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद स्पेशल ट्रेनों में यह सामान यात्रियों को नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
जल्द खोला जाएगा स्टॉल
बेडरोल, सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने के लिए भोपाल सहित रेल मंडल के कुछ स्टेशनों पर स्टॉल्स जल्द खोले जा रहे हैं। प्राइवेट फर्म से औपचारिक चर्चा कर ली गई है। जल्द ही कांट्रेक्ट कर यात्रियों के लिए भोपाल स्टेशन पर ऐसा स्टॉल खोल दिया जाएगा।
- विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम भोपाल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DWijnU
0 Comment to "स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधा; ट्रेनों में बेडरोल बंद किए, स्टॉल पर भी बिक्री नहीं, यात्री परेशान"
Post a Comment