पड़ोसी से विवाद के दौरान गश खाकर गिरी पूर्व पार्षद की मौत

पड़ोसी से मामूली विवाद के दौरान पूर्व पार्षद गश खाकर गिर गई। गंभीर हालत में परिजन अस्पताल ले गए। इस दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में माैत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। वहीं मृतका के परिजन ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार की है।
नगर के अटल चौक पर पं. दीनदयाल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नंबर 13 की पूर्व महिला पार्षद रेखा वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया था। इसके बाद जब वह शाम को अपने घर पहुंची तो पड़ोसी ने कहा कि आपने हमें कार्यक्रम में क्यों नहीं बुलाया। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर जमकर बहस हुई। इस दौरान रेखा वर्मा को घबराहट व बेचैनी हुई। रेखा वर्मा गश खाकर गिर गई। रात 8.30 बजे परिजन उन्हें तत्काल मूंदी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर शेख परवेज ने जांच कर मृत घोषित किया। मृतका के पति ने पड़ोसी पर मारपीट का गालीगलौज का आरोप लगाया है। टीआई अंतिम पंवार ने कहा मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mOyXHw
0 Comment to "पड़ोसी से विवाद के दौरान गश खाकर गिरी पूर्व पार्षद की मौत"
Post a Comment