कई सालों से समस्या का समाधान नहीं हो रहा

वार्ड क्रमांक सात पुराना देहात थाना के पीछे क्षेत्र के रहवासियों गंदे पानी की निकासी को लेकर परेशान है। रहवासियों का आरोप है कि एक तरफ गंदगी और मच्छरों की रोक थाम के लिए नपा कागजी अभियान चला रहा है। दूसरी तरफ वार्ड में कई स्थानों पर गंदा पानी भरा है। गंदगी और मच्छरों की बढ़ती संख्या से लोगों का रहना, सोना और बाहर निकलना दूभर हो रहा है। रहवासी नपा कार्यालय सहित पार्षद से भी जल निकासी और सफाई की मांग कर चुके हैं। लेकि न आश्वासन दे दिया जाता है। कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वार्ड के रहवासियों ने बताया मच्छरों के कारण रात को मकान में सोना समस्या बना हुआ है। रघुवीर अहिरवार, टीएन अहिरवार देवेंद्र ठाकुर का कहना है सबसे ज्यादा मलेरिया प्रभावित इसी क्षेत्र में मिल रहे हैं। गंदा पानी भरा होने से आसपास के मकानों में सीलन आ रही है। बाल मुकुंद चौरसिया ने बताया कई बार जन निकासी के लिए नपा कार्यालय और पूर्व अध्यक्ष से गुहार कर चुके हैं। लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QVFC41

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कई सालों से समस्या का समाधान नहीं हो रहा"

Post a Comment