अभा जैन युवक-युवती ई-परिचय सम्मेलन 25 अक्टूबर को
सामाजिक जैन परिषद द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय जैन युवक-युवती ई-परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 अक्टूबर 2020 दिन रविवार को विदिशा में संपन्न होगा। प्रविष्टि की अंतिम दिनांक 5 अक्टूबर 2020 है। समिति के प्रवक्ता अविनाश जैन ने बताया कि पिछले ई-परिचय सम्मेलन व सुव्यवस्थित ई-स्मारिका को देश व विदेश के सभी वर्गों ने सराहा था। आयोजन समिति के संयोजक नरेश जैन एवं अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि प्रत्याशियों के पंजीयन वेबसाइट पर फार्म भरकर किए जाएंगे।
सचिव एवं तकनीक प्रभारी प्रोफेसर देवांश जैन ने बताया कि प्रविष्टि धारकों को लिंक दी जाएगी। 25 अक्टूबर को लिंक क्लिक कर वर्चुअल परिचय सम्मेलन आपके मोबाइल, लैपटाप या मोबाइल से कनेक्ट कर टीवी पर देखा जा सकता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन शाह व महासचिव विवेक जैन ने बताया कि प्रत्याशी अपना 1 मिनट का परिचय वीडियो 2 अक्टूबर तक व्हाट्सअप नंबर 9407264773 पर पोस्ट करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zam8gv
0 Comment to "अभा जैन युवक-युवती ई-परिचय सम्मेलन 25 अक्टूबर को"
Post a Comment