पॉलिटेक्निक चौराहे से किलोल पार्क तक फंसे रहे वाहन; बोट क्लब जाने वाला रास्ता रोका वाहन पलटकर लौटे तो दो घंटे जाम

रविवार को पर्यटकों काे बोट क्लब की ओर जाने से रोकने के लिए सीएम हाउस की ओर जाने वाले दोनों रास्तों (पॉलिटेक्निक चौराहा और किलोल पार्क) पर शाम 4 बजे बैरिकेडिंग की गई थी। बोट क्लब न जा पाने के कारण जब वाहन पलटकर लौटे तो पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क तक जाम लग गया। इसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई।

शाम के समय यहां वाहनों का सबसे अधिक दबाव होता है। दो घंटे की मशक्कत के बाद जब सीएम हाउस की ओर जाने वाले रास्तों से बैरिकेड्स हटाए गए, तब जाकर कहीं ट्रैफिक सामान्य हो पाया। इस रास्ते पर व्यस्ततम समय में हर घंटे करीब 6000 वाहन गुजरते हैं। छुट्‌टी का दिन होने से यह संख्या काफी बढ़ गई।

सीएम हाउस के पास बैरिकेडिंग

जाम की एक वजह यह भी- सतना की घटना के विरोध में रोशनपुरा पर प्रदर्शन
एएसपी रामसनेही मिश्रा का कहना है कि सतना में लव जिहाद का मामला दर्ज होने के बाद हिंदू संगठनों ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उनका आरोप है कि कांग्रेस लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। रोशनपुरा पर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का बंगला घेरने की चेतावनी दी गई थी। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रास्ते बंद किए गए थे। इसके अलावा बोट क्लब पर छुट्टी के दिन भीड़ अधिक होने के कारण भी रास्तों को बंद किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पॉलिटेक्निक चौराहा और किलोल पार पर फंसे वाहन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33kJ6CY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पॉलिटेक्निक चौराहे से किलोल पार्क तक फंसे रहे वाहन; बोट क्लब जाने वाला रास्ता रोका वाहन पलटकर लौटे तो दो घंटे जाम"

Post a Comment