संवेदनशीलता ताक पर रखकर मुनाफाखोरी में लगी प्रदेश सरकार

कोरोना महामारी के संक्रमण प्रभाव से डब्ल्यूएचओ ने केन्द्र सरकार को पहले ही अगाह कर दिया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की जाँच न होने से पूरे देश में संकट फैल गया। जिसकी वजह से लाखों लोगों का रोजगार छिन गया और महामारी गंभीर स्थिति में पहुँच गई। प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने सारी संवेदनशीलता ताक पर रख दी, भाजपा नेताओं के संरक्षण में निजी अस्पताल गरीबों से मनामनी फीस वसूल रहे हैं। सरकार सिर्फ मुनाफाखोरी पर ध्यान दे रही है।
यह आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को सिविल लाइन चौक पर ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन किया और जैसे ही सांसद निवास का घेराव करने के लिए बढ़े, जीएस कॉलेज के सामने पुलिस फोर्स ने उन्हें रोककर गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन में शशांक दुबे, सोनू सुंदरानी, लोकेश मिश्रा, सागर शुक्ला, फरहान अली, रवि खत्री, रिजवानी अली कोटी, रघु तिवारी, बादल पंजवानी, मो. अली, राहुल बघेल व अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेस ने आंदोलन के मुद्दे को स्पष्ट किया- कोरोना संकट के दौरान निजी अस्पतालों की मनमानी और बिगड़ी हुई प्रशासनिक व्यवस्थाओं के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी समेत सभी विंगें आमजनता की आवाज बनकर मुद्दों को उठा रहीं हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, सतीश तिवारी, टीकाराम कोष्टा, मुकेश राठौर, राजा पांडे व अन्य ने यह बयान देते हुए आमजनता की मदद के लिए लगातार आंदोलन करने का ऐलान किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RKxMLa
0 Comment to "संवेदनशीलता ताक पर रखकर मुनाफाखोरी में लगी प्रदेश सरकार"
Post a Comment