मैदान में कीचड़, भीगने को मजबूर सब्जी मंडी के दुकानदार

नगर में कोरोना वायरस के चलते हुए सोशल डिस्टेंस के लिए सब्जी मंडी को कई जगह बदलने के बाद अंततः सब्जी मंडी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के खेल परिसर में लगाया जा रहा है। यहां छाया के कोई इंतजाम न होने से बारिश में सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदार भीगते रहे। जानकारी के अनुसार पूर्व सब्जी मंडी बस स्टैंड के सीसी रोड पर बसें न चलने के कारण लगाई जा रही थी। लेकिन एसडीएम ने बस स्टैंड से हटाकर मंडी को पुनः खेल मैदान में लगवा दिया। भीषण बारिश में सब्जी विक्रेता परेशान हुए और उनकी सब्जी भी खराब हुई। इस संदर्भ में सब्जी विक्रेताओं ने सीएमओ से कई बार शिकायत की, सीएमओ द्वारा प्रशासक एसडीएम को इस संबंध में अवगत भी कराया गया लेकिन अभी तक कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठाए जाने के कारण सब्जी विक्रेता परेशान है।

दुकानदारों का कहना है कि यदि यह मंडी पुरानी गल्ला मंडी में दुकानों पर लगा दी जाती तो शायद हम लोग परेशान न होते। लेकिन अभी तक प्रशासन के न सुनने के कारण आज स्थिति काफी खराब हो गई है। खेल मैदान में पानी भरने के कारण काफी कीचड़ जमा हो गया, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सीएमओ जेपी मिश्रा का कहना है कि इस समस्या को लेकर एसडीएम को अवगत करा दिया है। बिना उनके आदेश के सब्जी मंडी का स्थान परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एसडीएम को ही आदेश करना पडेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mud in the field, vegetable market shopkeeper forced to get wet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Mw96X

Share this

0 Comment to "मैदान में कीचड़, भीगने को मजबूर सब्जी मंडी के दुकानदार"

Post a Comment