मंडी कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, आज से खुलेंगी मंडियां

मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद मंडी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल स्थगित कर दी है। मंगलवार से अरनियापीथा नई मंडी और जावरा की खाचरौद नाका लहसुन मंडी समेत बड़ावदा व पिपलौदा उपमंडियां भी खुल जाएंगी।

10 दिन से बेरोजगार बैठे हम्माल-तुलावटी व अन्य मजदूर वर्गों को भी रोजगार मिलेगा। बता दें कि पहले मोहर्रम अवकाश और फिर मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में
व्यापारियों व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण करीब 10 दिन से मंडी बंद है। सिर्फ 2 सितंबर को एक दिन के लिए खुली थी।
सोमवार दोपहर तक ये लग रहा था कि मंत्री के आश्वासन के बावजूद कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल लंबी चलेगी। ऐसे में एसडीएम-तहसीलदार ने व्यापारियों व किसान नेताओं की बैठक बुलाकर मॉडल मंडी एक्ट के तहत प्राइवेट पैटर्न पर मंडी चालू करने पर विचार शुरू किया था।

इस बीच मंडी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय पत्र के आधार पर स्थानीय कर्मचारियों ने भी हड़ताल को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया और मंडी सचिव केके नरगावे ने 8 सितंबर से मंडी चालू करने की सूचना जारी कर दी।

इससे एसडीएम-तहसीलदार द्वारा बुलाई गई बैठक खत्म कर दी गई क्योंकि मंडी चालू होने से इस बैठक का औचित्य नहीं रहा। वहीं यदि हड़ताल खत्म नहीं होती तो भी प्रशासन मंडी चालू करने के मूड में आ गया था इसलिए कर्मचारियों की हड़ताल का महत्व नहीं रह जाता। संयुक्त मोर्चा ने समय रहते हड़ताल स्थगित करने के निर्णय से समस्या हल कर दी।

प्याज समय पर नीलाम हो, किसानों को परेशान ना करें

एसडीएम ने शाम 5 बजे प्याज नीलामी व्यवस्था सुधारने के लिए किसान नेताओं की बैठक ली। घनश्याम सोलंकी, रमेश धाकड़, समरथ धाकड़ व रामविलास धाकड़ पहुंचे और कहा कि प्याज की नीलामी पूरे समय की जाए। यदि व्यापारी एक डाला खोलकर प्याज खरीद रहे हैं तो फिर उसमें से हल्के प्याज की छंटनी ना करें।

पूरे का तौल करें। जो किसान ट्रॉली के साथ अलग से कट्‌टे लेकर आते हैं उन्हें भाव भरकर खरीदने की बजाय नीलाम करें। इसके बाद एसडीएम ने व्यापारियाों की बैठक ली और उन्हें नियमानुसार व किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्याज नीलामी के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/329dscd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मंडी कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, आज से खुलेंगी मंडियां"

Post a Comment