तीन लाख प्रवेश पत्र जारी, 11 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा; अब 7 शहर और 5 केंद्रों के नाम लिस्ट से हटाए

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (पीईबी) ने उम्मीदवारों को गुरुवार काे प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा 11 से 24 दिसंबर तक होगी। इस बीच 17 दिसंबर को परीक्षा आयोजित नहीं कर ब्रेक लिया जाएगा। इस बार पीईबी ने शहरों की संख्या कम कर दी है। अब 16 के स्थान पर सिर्फ 9 शहरों में बने 65 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
पूर्व में तय केंद्रों में से 5 केंद्र कम किए गए हैं। भर्ती परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए पीईबी ने इस बार उन शहरों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय लिया है, जिनमें सिर्फ एक परीक्षा केंद्र था, इसलिए परीक्षा आयोजित कराने के लिए हायर की गई आउटसोर्सिंग एजेंसी को उन्हीं शहरों में परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए, जिनमें परीक्षा केंद्रों की संख्या 3 या 3 से अधिक हो।
एजेंसी द्वारा पूर्व में जिन शहरों में केंद्र बनाए गए थे, उनमें से कुछ शहरों में एक-एक ही केंद्र था। इससे परीक्षा केंद्र की गोपनीयता प्रवेश पत्र जारी होते ही भंग होने की संभावना बन सकती थी, इसलिए एहतियात बरतने के लिए यह निर्णय लिया। अब भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, सागर, सीधी, उज्जैन में ही परीक्षा होगी। वहीं नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, खंडवा, गुना, दमोह, बालाघाट को लिस्ट से हटाया गया है।
282 पद... राजधानी में 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
जेल प्रहरी के 282 पदों के लिए लगभग 3.7 लाख प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। भोपाल में 13 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पीईबी के नियमानुसार प्रवेशपत्र में उम्मीदवारों को अभी सिर्फ परीक्षा के शहर और परीक्षा समय की जानकारी मिलेगी, ताकि वह परीक्षा शहर तक जाने का प्रबंध कर सकें। वहीं परीक्षा केंद्र की जानकारी 3 दिन पहले दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g9NMli
0 Comment to "तीन लाख प्रवेश पत्र जारी, 11 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा; अब 7 शहर और 5 केंद्रों के नाम लिस्ट से हटाए"
Post a Comment