2 करोड़ 9 लाख से पांच पंचायतों में शुरू होगी नलजल योजना, गौशाला भी बनेंगी

टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव मेें विधायक राकेश गिरी ने नलजल योजना का भूमि पूजन किया है। पांच गांव में दो करोड़ 9 लाख 27 हजार की लागत से नल जल योजना डाली जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घोड़ा बग्गी पर बैठाकर गांव में भ्रमण कराया। इसके साथ ही शासन की योजनाओं को ग्रामीणों से लाभ लेने की बात कही।

सोमवार को विधायक राकेश गिरी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए 5 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 9 लाख 27 हजार की लागत से नलजल योजना का भूमि पूजन किया है। इसके साथ ही गौशाला के निर्माण के लिए भी भूमिपूजन किया गया। उक्त नलजल योजना कार्य से लगभग 15 हजार की ग्रामीण आबादी को स्वच्छ पीने का पानी मिलेगा। विधायक गिरी ने ग्राम पंचायत बड़ौराघाट में 55 लाख की लागत से गौशाला एवं 42 लाख 30 हजार की लागत से नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत बंधिया में 32 लाख 92 हजार की नलजल योजना का भूमिपूजन किया।

ग्राम पंचायत दुर्गापुर में 49 लाख 16 हजार की स्वीकृत नलजल योजना की गई। ग्रामपंचायत कटेराखेरा में 36 लाख 86 हजार की नलजल योजना का स्वीकृत की गई। ग्राम पंचायत बम्होरी नकीबन में 48 लाख 3 हजार की लागत से स्वीकृत नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर प्रवीण कुमार चौधरी, सुरेंद्र भोले चौरसिया, संगम करोसिया, विकास अहिरवार, यश नायक, किशन साहू, नरेंद्र विश्वकर्मा, सरपंच धर्मदास यादव, भागीरथ, जगदीश, अच्छेलाल यादव, महेश सहित कई लोग शामिल थे।

महिलाओं को अब पानी के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा
इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने कहा कि नलजल योजना के तहत टंकी के माध्यम से 3 माह में पानी लोगों के घर-घर पहुंचेगा। ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले जलसंकट को दूर किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अब पानी के लिए दूर-दूर तक नहीं भागना पड़ेगा। उन्हें घर-घर पानी मिलेगा।
विधायक को घोड़ा-बग्गी पर बैठाकर गांव का कराया भ्रमण
भूमि पूजन के दौरान गांव में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने स्वागत करते हुए विधायक गिरी को घोड़े पर बैठाया। गांव भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर ले गए। जहां तिलक लगाकर महिलाओं ने आगवानी की। इसके बाद ग्रामीणों के साथ नल जल योजना और गौशाला का भूमि पूजन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीकमगढ़। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक राकेश गिरी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h9BMAx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "2 करोड़ 9 लाख से पांच पंचायतों में शुरू होगी नलजल योजना, गौशाला भी बनेंगी"

Post a Comment