नौ महीने कराया काम, अब नौकरी से निकाला; नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठीं नर्सें

दुधमुंहे बच्चों को घरों में छोड़कर महिला नर्सेस बुधवार को नीलम पार्क में धरने पर बैठीं। उनका कहना है कि कोरोना वॉरियर के रूप में नौ माह काम करने के बाद सरकार ने उन्हें निकाल दिया है। उनकी मांग है कि सरकार उन्हें संविदा पर या फिर स्थाई नियुक्ति दे। उनका कहना है कि उनसे जो काम लिया गया उसका कोई सर्टिफिकेट भी नहीं दिया।

नीलम पार्क में विभिन्न जिलों से आए 1100 पैरामेडिकल स्टाफ बुधवार को धरने पर बैठा। इनका कहना है कि जब इनकी मांगों का निराकरण नहीं होता तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे। सुबह 11 बजे पॉलीटेक्निक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ को पुलिस ने खदेड़कर नीलम पार्क भेज दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Worked for nine months, now fired; Nurses sat on a dharna demanding appointment


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VuPlRi

Share this

0 Comment to "नौ महीने कराया काम, अब नौकरी से निकाला; नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठीं नर्सें"

Post a Comment