एमडी डॉक्टर नहीं मिला, काेविड आईसीयू में लगाया ताला; अब वैक्सीन का इंतजार

जिला अस्पताल में बना काेविड आईसीयू के दरवाजे में अब ताला डल गया है। 25 अगस्त काे काेविड आईसीयू बनकर तैयार हाे गया था लेकिन रविवार (20 दिसंबर) तक 118 दिन में एक भी एमडी डाॅक्टर नहीं आ पाया। जिले के चाराें विधायक काेशिश और अधिकारी शाासन से पत्राचार करते रहे। काेविड आईसीयू से एक स्टाफ नर्स सहित 4 लाेगाें काे हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। काेराेना का संक्रमण अभी टला नहीं है। एमडी डाॅक्टर नहीं मिलने से 85 लाख में बना काेविड आईसीयू में भी ताला लग गया। अब केवल वैक्सीन ही सहारा है।
वैक्सीन की तैयारी : जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां की जा रही है। अभी जिला स्तर पर वैक्सीन लगाने के लिए बूथ बनाने का प्लान तैयार करना है। वैक्सीन रखने काेल्डचेन में आईएलआर फ्रीजर व डी फ्रीजर हैं।
एमडी डाॅक्टर: एमडी के बिना डाॅक्टराें ने काेविड आईसीयू में ड्यूडी से इनकार कर दिया था। एमडी डाॅक्टर नहीं मिला।
स्टाफ शिफ्ट: पैरामेडिकल स्टाफ को आईसीयू से हटाकर डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है।
सुरक्षा: काेविड आईसीयू में पीएम फंड से मिले 3 वेंटिलेटर,10 पलंग सहित कई उपकरण हैं। बिना स्टाफ के इनकी सुरक्षा नहीं हो पाती। इसलिए कोविड आईसीयू में ताला लगाया गया।
जिले में 62 केस एक्टिव, 57 कुल माैत, 3481 कुल संक्रमित, 53432 कुल सैंपल हुए
जिले में अभी भी काेराेना के 62 एक्टिव केस हैं, लेकिन बेफिक्री इतनी की स्वास्थ्य विभाग ने काेविड आईसीयू के गेट में जंजीर के साथ ताला लगा दिया है। अभी तक जिला अस्पताल काे एक भी एमडी मेडिसिन डाॅक्टर नहीं मिल सका है।
वैक्सीन के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग हुई
जिले में डाॅक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, ऊषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित काेराेना ड्यूटी में लगे 7 हजार कर्मचारियाें को प्रारंभिक दौर में कोरोना वैक्सीन लगनी है। जिले की टीकाकरण टीम को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है। अब काेविड पाेर्टल में रजिस्ट्रर्ड लाेगाें के पास मोबाइल पर मैसेज पहुंचेंगे। कैंडिडेट बूथ पर जब काेराेना वैक्सीन लगवाने पहुंचेगा ताे पांच सदस्यीय टीम वैरिफिकेशन करेगी।
काेराेना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग की ट्रेनिंग सरकार ने कराई है। काेविड पाेर्टल में रजिस्ट्रर्ड लाेगाें के पास मैसेज पहुंचेंगे। जिले में 7 हजार पैरामेडिकल व स्वास्थ्य विभाग के सदस्याें की सूची तैयार की है।
-डाॅ. नलिनी गाैड़, जिला टीकाकरण अधिकारी
अब तक यह हुईं काेशिशें
- विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी लगातार काेविड आईसीयू के लिए एमडी डाॅक्टर की नियुक्ति के लिए काेशिश की बात करते रहे। पर एमडी की नियुक्ति नहीं हाे पाई।
- जिला प्रशासन ने शासन काे तीन बार (20 सितंबर, 2 नवंबर, 2 दिसंबर) पत्र लिखकर एमडी की मांग की थी। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव, कलेक्टर धनंजय सिंह, काेराेना नाेडल मनाेज सरियाम आदि शासन स्तर पर एमडी डाॅक्टर की नियुक्ति के लिए पत्राचार किया। हेल्थ कमिश्नर संजय गाेयल, डायरेक्टर एस सतीश कुमार ने भी आश्वासन दिया था।
- बीच में कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बैतूल जिले से तीन में से एक एमडी डाॅक्टर नियुक्त कराने का प्रयास किया था लेकिन डाॅक्टर ने इस्तीफा दे दिया।
जिला अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड और आईसीयू का स्टाफ एक ही है। आईसीयू में ताला सुरक्षा के कारण लगाया गया है ताकि उसमें रखे उपकरण चाेरी सहित अन्य नुकसान नहीं हाे।
-डाॅ. दिनेश दहलवार, सिविल सर्जन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KnW2Cz
0 Comment to "एमडी डॉक्टर नहीं मिला, काेविड आईसीयू में लगाया ताला; अब वैक्सीन का इंतजार"
Post a Comment