रोजगार के लिए युवा सीख रहे मधुमक्खी पालन करना

युवाओं के लिए मधुमक्खी पालन न केवल रोजगार बन सकता है, बल्कि इसे व्यापक रूप से अपनाने में आर्थिक उन्नति में सहायक है। इसलिए युवा मधुमक्खी पालन को अपनाकर रोजगार पा सकते हैं। यह बात शनिवार को गंगापुर-सिकरोदा गांव में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर गजेंद्र सिंह गुर्जर कह रहे थे।
प्रशिक्षण का आयोजन जिला खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा किया गया। जिसमें 25 युवा शामिल हुए। इस दौरान युवाओं को मधुमक्खियों की प्रजाति, शहद प्रसोधन, प्रबंधन आदि की जानकारी दी गई। युवाओं को बताया गया कि सर्दी के मौसम में सरसों, आजवाइन, बर्सीम व कीकड़ (बबूल) के फूल पर वे आसानी से मधुमक्खी पालन कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रयाग नारायण मुद्गल, राधामोहन मुद्गल, रामदीन धाकड़, रामबरन धाकड़ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3grzo89
0 Comment to "रोजगार के लिए युवा सीख रहे मधुमक्खी पालन करना"
Post a Comment