बदलने लगी अजनाल की रंगत, पेड़ीघाट पर श्रमदान कर की सफाई

शहर के बगल से गुजरने वाली अजनाल नदी काे स्वच्छ बनाने के लिए दूसरे रविवार भी प्रशासन ने सफाई अभियान चला। इस दाैरान अधिकारी, स्वयंसेवक व शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रमदान किया। करीब 1 घंटे तक चले श्रमदान के दाैरान पेड़ीघाट पर जमी गाद निकाली गई। दूसरे रविवार साफ- सफाई अभियान के दाैरान अधिकारियों ने नदी किनारों पर फैली पाॅलीथिन, कचरा व फूलमालाओंं काे भी एकत्रित कर ट्रैक्टर-ट्राॅली में डाला। इस दाैरान कलेक्टर संजय गुप्ता, नपा सीएमओ जीके यादव सहित अन्य शामिल हुए।

जतरा पड़ाव से ठाेकर घाट तक हाेगी सफाई
अजनाल नदी के जतरा पड़ाव से ठाेकर घाट तक श्रमदार के जरिए सफाई की जाना है। पहले और दूसरे रविवार अधिकारियों व स्वयंसेवकों ने पेड़ी घाट पर सफाई की। इसमें तट पर जमा गाद, पॉलीथिन व फूलमालाओंं काे एकत्रित किया। नपा गाद काे शहर के अलग-अलग उद्यानों में डाल रही है। अधिकारी जतरा पड़ाव से ठाेकर घाट तक सफाई करेंगे। इसमें अब धीरे-धीरे सामाजिक संगठनों काे जाेड़ा जाएगा।

धार्मिक स्थल प्राचीन गुप्तेश्वर हाेगा विकसित
अजनाल नदी किनारे स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर विकसित हाेगा। मंदिर में 12 ज्याेर्तिलिंग की स्थापना हाे चुकी है। अब आगे कटाव राेकने और बाढ़ से बचाव के लिए कार्य याेजना पर चर्चा चल रही है। मंदिर समिति के पदाधिकारी शीघ्र ही कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलकर मंदिर काे विकसित करने की मांग करेंगे। हालांकि, मंदिर समिति ने जनसहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार सहित अन्य निर्माण व विकास कार्य कराए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Change in color of Ajnal, cleaning of tax paid on Pedighat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nUSq9N

Share this

0 Comment to "बदलने लगी अजनाल की रंगत, पेड़ीघाट पर श्रमदान कर की सफाई"

Post a Comment