सब्जी और फलों की दुकानें अन्य स्थानों पर होंगी शिफ्ट, इसके लिए जगह देखी

शहर में सड़क किनारे लगने वाली सब्जी और फलों की दुकानें से आए दिन लगने वाले जाम को देखते हुए अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने की तैयारी है। शहर की प्रमुख सड़कों पर लगने वाली सब्जी मंडी को पास के ही स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि आवागमन बाधित ना हो। इसके लिए बुधवार को एसडीएम अभिषेक गेहलोत एवं नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने सब्जी और फल विक्रेताओं को अन्य किन स्थानों पर शिफ्ट किया जा सकता है, इसके लिए स्थान देखे।
त्रिवेणी रोड, मानस भवन के पीछे पड़ी खाली जमीन, 80 फीट रोड, रत्नपुरी कॉलोनी के पीछे ग्रीन बेल्ट की जमीन, सैलाना ओवरब्रिज के नीचे राम मंदिर वाले हिस्से का निरीक्षण किया और यहां किस तरह से दुकान शिफ्ट की जा सकती है इस पर बात की। इसके लिए जल्द ही योजना बनाने की नगर निगम की तैयारी है ताकि सड़क किनारे लगने वाली सब्जी और फलों की दुकानों को यहां व्यवस्थित किया जा सके। यदि ये दुकानें रोड से हटती हैं तो ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकती है और आवागमन भी सुलभ होगा। शहर की प्रमुख सड़कों पर सब्जी की दुकानें लगी हुई हैं। इससे आवागमन आए दिन बाधित रहता है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी कई बार सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मंडी का मुद्दा उठ चुका है। इसमें जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग इसकी मांग कर चुके हैं। ऐसे में सब्जी और फलों की दुकानें शिफ्ट होती हैं तो राहत मिलेगी। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री जीके जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री विकास मरकाम भी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4clCJ
0 Comment to "सब्जी और फलों की दुकानें अन्य स्थानों पर होंगी शिफ्ट, इसके लिए जगह देखी"
Post a Comment