नई हाइड्रोलिक कैटल कैचर से नगर निगम ने पकड़े 12 मवेशी

मवेशी पकड़ने के लिए नगर निगम ने नई हाइड्रोलिक कैटर कैचर खरीदा है। इससे निगम ने मवेशी पकड़े। अलकापुरी, डोगरे नगर, मुखर्जी नगर, बाजना बस स्टैंड, धीरजशाह नगर, दो बत्ती, अलकापुरी आदि स्थानों 12 मवेशी स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा पकड़े गए। नई हाइड्रोलिक कैटल कैचर से मवेशियों को पकड़ने में सुविधा होने के साथ समय भी कम लगता है व मवेशी भी आसानी से वाहन में चढ़ जाते हैं तथा उन्हें किसी प्रकार की चोंट भी नहीं लगती है। कलेक्टर एवं प्रशासक नगर निगम गोपालचंद्र डाड व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अमले द्वारा 12 अक्टूबर से अभियान चलाया जा रहा है। अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 364 मवेशियों को पकड़ा जाकर जिले की विभिन्न गोशालाओं में भेजा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3guIpgo
0 Comment to "नई हाइड्रोलिक कैटल कैचर से नगर निगम ने पकड़े 12 मवेशी"
Post a Comment