खासगी ट्रस्ट को प्रतिउत्तर पेश करने चार हफ्ते मिले, सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई

खासगी ट्रस्ट व ट्रस्टी को प्रतिउत्तर पेश करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से चार सप्ताह का वक्त मिल गया। अब जनवरी मध्य में मालिकाना हक को लेकर शीर्ष अदालत सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट ने ट्रस्ट व ट्रस्टी के खिलाफ जांच करने सहित कई आदेश जारी किए थे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी थी। रोक लगने के साथ सरकार को जवाब देने के लिए कहा था।

शासन ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ नए दस्तावेजों के साथ जवाब पेश किया। जवाब की कॉपी ट्रस्ट व ट्रस्टी के वकील अभिनव मल्होत्रा को मिली। मल्होत्रा ने प्रतिउत्तर पेश करने के लिए चार सप्ताह का वक्त मांगा। वक्त मिलते ही स्थगन भी स्थत: जनवरी तक के लिए बढ़ गया। अंतरिम रोक लगने से आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ ने जांच बंद कर दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33FqazJ

Share this

0 Comment to "खासगी ट्रस्ट को प्रतिउत्तर पेश करने चार हफ्ते मिले, सुप्रीम कोर्ट जनवरी में करेगा सुनवाई"

Post a Comment