सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए बाइक गैरेजाें में आग लगाने वाले दाे आराेपी, पुलिस ने भेजा जेल

सहाेद्राराय वार्ड में गुरुकुल चौराहे के पास एक दिसंबर की रात में अंशु मोटर साइकिल गैरेज की दाे दुकानों में आग लगाने वाले दाे आराेपियाें काे पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे एवं प्रत्यक्षदर्शियाें की पहचान के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। आराेपियाें ने आग बाइक सुधरवाने काे लेकर हुए विवाद के कारण लगाई थी।

पुलिस के मुताबिक एक दिसंबर काे आग लगने के कारण गैरेज में रखा समान जलकर पूरी तरह नष्ट हाे गया। गैरेज के बाहर रखी आठ से दस नई एवं बाइक पूरी तरह जलकर खाक हाे गईं। दुकान के मालिक अंशु पिता विमल चाैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी गुरूकुल के पीछे, सहाेद्राराय वार्ड काे एक व्यक्ति ने फाेन पर इसकी सूचना दी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था।

पुलिस ने 3 लाख रुपए की आगजनी से नुकसान का मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया था। पुलिस ने फरियादी से जानकारी ली कि किसी से काेई विवाद ताे नहीं हुआ था, उसके बाद फरियादी ने बताया कि बाइक सुधरवाने दाे लड़के आए थे। बाइक सुधरवाने के दाम काे लेकर बातचीत हुई थी। उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद ली, जिसमें दाे लड़के बाेतल से पेट्राेल छिड़ककर, माचिस से आग लगाते दिखे। उस समय वहां से निकले प्रत्यक्षदर्शियाें से भी बात की, उन्हाेंने घटना की पुष्टि की।

उसके बाद पुलिस ने आराेपी अप्पू उर्फ अभिषेक पिता अशाेक सिंधी 21 वर्ष निवासी सहाेद्राराय वार्ड, लल्लू उर्फ मलखान पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी सहाेद्राराय वार्ड काे गिरफ्तार किया। आराेपी अभिषेक ने बताया कि वह बाइक सुधरवाने गैरेज में गया था, वहां खर्चा 5 हजार रुपए बताया, हम लाेग 3 हजार देने की बात कह रहे थे। तभी गैरेज के संचालक ने तीखी बात कर दी। उसके बाद रात में पेट्राेल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने आराेपियाें के खिलाफ धारा 436,34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VC7nAQ

Share this

0 Comment to "सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए बाइक गैरेजाें में आग लगाने वाले दाे आराेपी, पुलिस ने भेजा जेल"

Post a Comment