शिक्षक वाहनों से स्कूलों तक ले गए सूखा राशन

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास से खाद्य सुरक्षा भत्ता अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में दर्ज विद्यार्थियों के लिए सूखा राशन दिया गया। मंगलवार को धुलकोट व काबरी संकुल की 57 प्रावि व 14 मावि के बच्चों के लिए तुअर दाल व तेल वितरित किया। बीआरसी प्रभात परमार्थी व बीएसी हबीबुल्ला खान ने बताया बुधवार को संकुल केंद्र कन्या भगवानपुरा, बालक भगवानपुरा, भग्यापुर व बहादरपुरा क्र. 1, गुरुवार को संकुल केंद्र कदवाली, सेजला, पीपलझोपा व सरवरदेवला, शुक्रवार को संकुल केंद्र मोहनपुरा, मोगरगांव, बहादरपुरा व सिरवेल को सामग्री दी जाएगी। विकासखंड की लक्षित 430 प्रावि के 17882 व 91 मावि के 8533 विद्यार्थियों के लिए अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह के 73 दिन की खाद्य सामग्री सोमवार को यहां पहुंची थी। बीआरसी व बीएसी ने बताया खाद्य सामग्री स्कूल तक ले जाने के लिए 6 रुपए 40 पैसे प्रति किलोग्राम परिवहन की राशि स्व सहायता समूह के खातों में सीधे भोपाल से भेजी जाएगी। सूखा राशन नियत तारीख को नहीं लेने वाले प्रधानपाठक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

347 स्कूल के 21267 बच्चों को मिलेगी दाल व तेल
भीकनगांव | ब्लॉक की 347 प्रावि व मावि के 21267 विद्यार्थियों को तुअर दाल व तेल के पैकेट दिए जाएंगे। बीआरसी वाणीविलास वानखेड़े ने बताया केंद्रीय खाद्य सुरक्षा भत्ता के तहत शनिवार को सामग्री मिली थी। इसे जनपद के 10 संकुलों की स्कूलों को दिया जा रहा है। शाला स्तर पर प्रबंधन समिति यह सामग्री बच्चों को बांटेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers took dry ration from vehicles to schools


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ZbBJX

Share this

0 Comment to "शिक्षक वाहनों से स्कूलों तक ले गए सूखा राशन"

Post a Comment