ग्राम पंचायतों ने की शासन के आदेशों की अवहेलना, की जाए कार्रवाई

शुक्रवार को नए कृषि बिल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों को संबोधन कर वर्चुअल कार्यक्रम हर पंचायत में किया जाना था लेकिन कई पंचायतों में इन कार्यक्रमों को नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों को शासन की योजना की जानकारी नहीं मिल पाई। ऐसी पंचायतों जिनमें कार्यक्रम नहीं हुए। उसके संबंध में उचित कार्रवाई के लिए भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय करोड़ा ने सीईओ जनपद पंचायत बड़वाह को पत्र लिखा।
मंडल अध्यक्ष जय करोड़ा ने बताया ग्राम पंचायत कोटल्याखेड़ी में सचिव व रोजगार सहायक को 1 दिन पूर्व सूचना प्राप्त होने के बाद भी पंचायत नहीं पहुंचे। ग्राम पंचायत टोकसर सचिव दोपहर 1 बजे पंचायत पहुंचे और पंचायत में टीवी व कम्प्यूटर चालू स्थिति में नहीं होने के कारण कार्यक्रम नहीं हो सका। ग्राम पंचायत ढसगांव में रोजगार सहायक कार्यक्रम नहीं करा पाए। ग्राम पंचायत भोमटवाड़ा सचिव पंचायत 1 बजे पहुंचे और टीवी व कम्प्यूटर चालू स्थिति में ना होने के कारण मोबाइल पर कुछ लोगों को दिखाया। उन्होंने बताया इस संबंध में जनपद सीईओ को पत्र लिखकर इन पंचायतों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया सभी पंचायतों को 1 दिन पूर्व सूचना दे दी गई थी ताकि अपने संसाधन की जांच कर उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर सके। इसके बाद भी 4 पंचायतों में कार्यक्रम नहीं कर शासन के आदेशों के पालन में अनियमितता बरती गई है। जिन पंचायतों में यह कार्यक्रम नहीं हो पाए है। उनमें उचित कार्रवाई करना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nEvew7
0 Comment to "ग्राम पंचायतों ने की शासन के आदेशों की अवहेलना, की जाए कार्रवाई"
Post a Comment