अफसरों ने कहा- शांतिपूर्ण तरीके से करें पूजा-अर्चना

ग्राम में रविवार को ग्राम के बाजार गली स्थित प्राचीन राधा कृष्णा मंदिर में दो पक्षों में पूजा पाठ व व्यवस्थाओं को चल रहे विवाद पर अफसरों ने निरीक्षण कर बैठक ली। दोनों पक्षों के बीच विवाद का आपसी सहमति से हल निकालने को लेकर दोपहर 1.30 बजे एसडीएम मिलिंद ढोके ने विवादित स्थल पर दोनों पक्ष व ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा की।
इसे लेकर बाद में विवाद की स्थिति ना होने व मंदिर में पूजा अर्चना में परेशानी ना आने व शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा की गई। ग्रामीणों ने बताया मंदिर की पूजा पाठ करने वाले बालाराम पिता पूनमचंद की दो माह पूर्व मौत हो चुकी है। इसके बाद परिवार के सदस्यों की सहमति से स्वामी नारायण ट्रस्ट के अंकित पाटीदार सुबह शाम पूजा करते थे। शाम को बालाराम के परिवार के सदस्य पूजा व भोग लगाते थे। ग्रामीणों ने कहा मंदिर में किसी ट्रस्ट के व्यक्ति के द्वारा पूजा अर्चना करने की बजाया ग्राम के किसी पुजारी को नियुक्त किया जाएं। ग्रामीणों ने बताया मंदिर आबादी में हैं। मंदिर का विवाद सिविल कोर्ट मे विवाद चल रहा है। मंदिर में पूजा पाठ के लिए ग्राम या आसपास के क्षेत्र के ब्राह्मण परिवार के लोग पूजा करें। सभी की सहमति से गुरुवार तक कोई ब्राह्मण परिवार जिन्हें पूजा का ज्ञान है। ग्रामीण स्तर से पूजा के लिए रख लेंगे। भविष्य में न्यायालय जो भी आदेश करेगी दोनों पक्ष व ग्रामीण उसे मान्य करेंगे। गुरुवार तक पुजारी की व्यवस्था नहीं होने पर प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई करेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार सुनील सिसौदिया, एसडीओपी डीआरएस चौहान, पटवारी राजेंद्र पाटीदार, महिला आरक्षक भावना शर्मा व अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WxG7UH
0 Comment to "अफसरों ने कहा- शांतिपूर्ण तरीके से करें पूजा-अर्चना"
Post a Comment