शिक्षक को केबीसी से जीत की राशि मिलते ही खरीदा प्रोजक्टर, करा रहे पढ़ाई

अमिताभ बच्चन के टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में ऑनलाइन खेलकर एक लाख रुपए जीतने वाले शिक्षक अमित यादव ने राशि प्राप्त होते ही विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर खरीदा है। शिक्षक ने प्रोजेक्टर खरीदने का सपना बहुत पहले संजोया था। लेकिन वह साकार तब हुआ जब उन्होंने केबीसी में राशि जीती और करीब डेढ़ माह बाद उन्हें राशि प्राप्त हुई।

प्राथमिक शाला इमलिया में पदस्थ शिक्षक अमित यादव ने ऑनलाइन केबीसी खेलते हुए 28 अक्टूबर को प्रसारित हुए 23वें एपिसोड में प्रश्नों के उत्तर सही देते हुए एक लाख रुपए की राशि जीती थी। अमित को जीेत का समाचार करीब डेढ़ माह पहले प्राप्त हो गया था।

अमित ने तभी निर्णय लिया था कि जीत की राशि से विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर खरीदेंगे। जीत के बाद अमित से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए थे। प्रक्रिया पूर्ण होते ही अमित को राशि भी प्राप्त हुई तथा उन्होंने विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर खरीद लिया, अब वे प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्ययन कराने लगे हैं।

गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने का सपना

इमलिया में पदस्थ शिक्षक अमित यादव इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण विभाग द्वारा लागू की गई मोहल्ला क्लास तो लगा ही रहे हैं। कोरोना संक्रमण के पूर्व रविवार को अपनी मूल शाखा के अलावा दूसरे ग्रामों में जाकर बच्चों को पढ़ाते थे। इसके लिए उन्होंने एक लैपटॉप भी खरीदा है। अब अमित केबीसी से मिली जीत की राशि से प्रोजेक्टर खरीदकर गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। ग्रामों में पहुंचने के लिए उन्होंनें निजी राशि से एक कार पहले ही खरीद ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The projector bought after the teacher received the winning amount from KBC, is studying


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JZwXhi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शिक्षक को केबीसी से जीत की राशि मिलते ही खरीदा प्रोजक्टर, करा रहे पढ़ाई"

Post a Comment