एलन इंदौर में विशेष शुल्क लाभ के साथ प्रवेश प्रारंभ

इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में बेहतर विकल्प और इंदौर के स्टूडेंट्स और पेरेंट्स का भरोसा बने एलन इंदौर ने प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा कर दी। कक्षा 6 से 11वीं एवं 12वीं के स्टूडेंट्स को अवसर प्रदान किया जा रहा है खुद की सफलता का प्रतीक बनने का।

जो भी विद्यार्थी सत्र 2021-22 के लिए एलन इंदौर में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, उन सभी को 11 जनवरी 2021 तक प्रवेश लेने पर प्रवेश शुल्क में भारी छूट प्रदान की जा रही है। साथ ही प्रवेश शुल्क जमा कराने के लिए 3 आसान किस्तों के विकल्प, बजाज फाइनेंस ईएमआई एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाओं के बीच स्विच करने जैसे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

विशेष शुल्क लाभ एवं छात्रवृत्ति का दोहरा लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी 13 दिसंबर (रविवार) को होने वाले ओपन बुक ऑनलाइन ए-सेट (एलन स्काॅलरशिप कम एडमिशन टेस्ट) में शामिल होकर 90 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। विगत वर्षों में विद्यार्थियों के लिए सफलता का पर्याय बन चुके एलन इंदौर ने बोर्ड, विभिन्न ओलिंपियाड, एनटीएसई, आईआईटी, नीट एवं एम्स जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थियों के सपने सच किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Admission starts with special fee benefit in Allen Indore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qFIiDD

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एलन इंदौर में विशेष शुल्क लाभ के साथ प्रवेश प्रारंभ"

Post a Comment