चूल्हे पर खाना बनाते समय नवविवाहिता झुलसी, गंभीर

उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए 2 से 3 बाद आवेदन करने के बाद भी आदिवासी परिवार को कनेक्शन नहीं मिला। ऐसे में परिवार चूल्हे पर ही खाना बनाते को मजबूर है। भैंसा गांव में गैस चूल्हे पर खाना बनातेे समय नवविवाहिता झुलस गई जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी अनुसार करीब 1 साल पहले ही परवो आदिवासी की शादी हुई है, जो अपने ससुराल भैंसा में बुधवार को घर पर थी जहां परिवार के लिए खाना बना रही थी तभी उसके पल्लू ने आग पकड़ ली जिससे नवविवाहिता झुलस गई। जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और उसकी आग बुझाई। इसके बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है।

परवो के परिजनोें ने बताया कि हमने 2 से 3 बार कनेक्शन के लिए कागज दिए थे। हमारे गांव में भी कई परिवार हैं उनको भी कनेक्शन नहीं मिले। इसलिए चूल्हे पर ही लकड़ी की मदद से खाना बनाते हैं। चूल्हे की वजह से ही महिला झुलस गई, अगर गैस का सिलेंडर होता तो हादसा नहीं होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gBvAB3

Share this

0 Comment to "चूल्हे पर खाना बनाते समय नवविवाहिता झुलसी, गंभीर"

Post a Comment