बड़े ठेकेदार कर सकते हैं सरकारी नलकूप खनन

खरगोन-बड़वानी जिले के सरकारी नलकूप खनन करने वाले ठेकेदारों ने शनिवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम सत्येंद्रसिंह को सौंपा। ठेकेदारों ने बताया कि शासन की नई नीति में एक ग्रुप में 120 नलकूप खनन करना जरूरी है। साथ ही तीन साल का ऐसे नलकूप खनन करने का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। ऐसे में छोटे ठेकेदारों के पास कोई काम नहीं है। पहले 10 से 20 नलकूप ही खनन करने में एक ग्रुप बनाना था। इंदौर संभाग में 100 ठेकेदार है। ऐसे में अब नए नीति के हिसाब से केवल 4 से 5 ठेकेदार ही टेंडर डाल सकते हैं। इस दौरान अब्दुल सत्तार, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद खत्री, सिद्धीक अहमद आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gndcMk
0 Comment to "बड़े ठेकेदार कर सकते हैं सरकारी नलकूप खनन"
Post a Comment