दुकानदारों को धमकी, कैन नहीं ली तो 1 हजार का जुर्माना करेंगे

कोराेना संक्रमण रोकने, जनता को जागरूक करने और आदेश का पालन नहीं करने वालों पर नपा को चालानी कार्रवाई करने का आदेश है। लेकिन जागरूकता के नाम पर दुकानदारी शुरू कर दी। तीन दिन से नपा के कर्मचारी टोटल लॉक में मेडिकल सहित जो दुकानें खुली है वहां जाकर संचालकों से कह रहे हैं कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों के साबुन से हाथ धुलवाने की व्यवस्था नहीं की तो 1 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। इसके बाद दुकानदार को 550 रुपए में दो कैन बेचकर कह रहे हैं एक में हाइपो सैनिटाइजर व दूसरी कैन में सादा पानी भरकर रखना होगा।
नपा की स्वास्थ्य शाखा द्वारा टोटल लॉक के दौरान मेडिकल सहित अन्य दुकानों पर हाथ धोने की इंतजाम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मेडिकल दुकानों पर एक कैन में साबुन या सर्फ का पानी और दूसरी में हाथ धोने के लिए पानी रखने के लिए कहा। जहां यह व्यवस्था नहीं दिखी उन्हें 550 रुपए में 18 लीटर व 5 लीटर की दो कैन बेची जा रही है।। इनमें नपा ने मुफ्त हाइपो सोडियम सैनिटाइजर भर दिया। कैन खरीदने से मना करने वाले दुकानदारों को कर्मचारियों द्वारा चालानी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है। जैन भवन रोड स्थित मेडिकल संचालक ने कहा कि उन्होंने नपा टीम को बताया कि दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक का सैनिटाइजर से हाथ धुलवाते हैं। इसके बावजूद कर्मचारियों ने कैन खरीदने का दबाव बनाया। जो गलत है।
विकास नगर हुड़को कालोनी स्थित मेडिकल स्टोर्स संचालक ने कैन लेने से मना किया तो नपा कर्मचारियों ने एक हजार रुपए जुर्माने की धमकी दी। मेडिकल संचालक के पिता डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा ने कहा आप जबरन नहीं बेच सकते हैं। इसके बाद कर्मचारी यहां से चुपचाप चले गए। डॉ. वर्मा ने कहा कि नपा का काम लोगों को जागरूक करना और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करना है। इस प्रकार दुकानदारी करना नहीं है। इसे लेकर कलेक्टर व मुख्यमंत्री तक को शिकायत करूंगा।
कैन कम कीमत पर उपलब्ध करवा रहे हैं
नपा स्वास्थ्य अधिकारीविश्वास शर्मा के मुताबिकसंक्रमण को देखते हुए प्रत्येक दुकानदार को ग्राहक के साबुन या सर्फ और साफ पानी से हाथ धुलवाने के लिए इंतजाम करना है। दुकानदारों को जागरूक करने के साथ उन्हें थोक मूल्य पर दो वाटर कैन दे रहे है। इसमें हाइपो सोडियम सैनिटाइजर पहली बार मुफ्त भर कर दे रहे हैं। 100 सेट बेचने का लक्ष्य रखा है। यदि दुकानदार नहीं लेना चाहे तो जबरदस्ती नहीं है। कर्मचारी दुकानदारों पर दबाव बना रहे है तो गलत है। उन्हें समझाइश दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LBPq0h
0 Comment to "दुकानदारों को धमकी, कैन नहीं ली तो 1 हजार का जुर्माना करेंगे"
Post a Comment