किराया पूरा वसूला लेकिन बॉर्डर पर छोड़ दिया, 3 बसों पर 15-15 लाख का जुर्माना

पुलिस ने 4 मई को गुजरात की तीन बसों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा था। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव प्रज्ञानंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की। तीनों बसों पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर सुपुर्दगी पर छोड़ने के आदेश दिए गए। ये बस गुजरात के वापी से सतना मजदूरों को लेकर जा रही थी। मजदूरों से किराया लेकर उन्हें सतना नहीं छाेड़ते हुए झाबुआ जिले की सीमा पर छोड़ दिया गया था। नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने बसों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव प्रज्ञानंद ने अन्य मामलों की भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की। जानकारी अपर लोक अभियोजक सत्यम भट्‌ट ने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YO9tk2

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "किराया पूरा वसूला लेकिन बॉर्डर पर छोड़ दिया, 3 बसों पर 15-15 लाख का जुर्माना"

Post a Comment