दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से आ रहे मजदूरों को दतिया में रोका, पुलिस ने समझाया तो बोले- पुल से फेंक देंगे

दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से पैदल चलकर छतरपुर के लिए निकले 600 मजदूरों ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे करीब दतिया जिले की सीमा में प्रवेश न दिए के विरोध में सिंध नदी के पुल पर हंगामा करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया। सुबह 9 बजे करीब डबरा चेकपोस्ट से निकलने के बाद जब ये लोग सिंध नदी के पुल के दूसरे छोर पर पहुंचे तो दतिया चेकपोस्ट की पुलिस ने इन्हें जिले की सीमा में प्रवेश देने से रोक दिया। इस पर इन लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे आधा घंटे तक वहां आवागमन बंद रहा।
चेकपोस्ट पर तैनात एसआई गणेशलाल दो सिपाहियों के साथ जब मौके पर इन मजदूरों को समझाने पहुंचे तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को पुल से नीचे फेंक देने की धमकी तक दे डाली। सूचना मिलने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पहले वे मजदूरों को समझाकर क्वारेंटाइन सेंटर में ले गए। वहां सभी की एंट्री कराकर सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करवाई। इसके बाद 16 बसों से सभी को उनके घर छतरपुर, पन्ना, सतना, दमोह, टीकमगढ़ और रीवा के लिए रवाना कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SPqyGp
0 Comment to "दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से आ रहे मजदूरों को दतिया में रोका, पुलिस ने समझाया तो बोले- पुल से फेंक देंगे"
Post a Comment