बैंड ना बाजा ना बारात, वर वधू बंधे परिणय सूत्र में

नगर के पास ग्राम छोटी खरगोन में कोरोना महामारी व लॉकडाउन के साये में विवाह कार्यक्रम हुआ। ना बैंड ना बाजा ना बारात। सीमित संसाधन पर सीमित परिजनों की उपस्थिति में पंडित सुदेश भालसे व प्रभु भालसे ने वर कपिल किशोर राठौर ग्राम बामंदी कसरावद व वधू नेहा शैलेंद्र मंसारे छोटी खरगोन की विवाह की रस्में पूरी कराई। पंडित भालसे ने कहा हमारे रिती रिवाज व प्रथाएं परिस्थिजन्य है ना कि शाश्वत। हमें देशकाल व वातावरण अनुसार बदलाव करते रहना चाहिए। आने वाले दिनों में आदर्श विवाहों का प्रचलन बढ़ेगा। लोग शादियां सादगीपूर्ण तरीके से करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3duzpFm
0 Comment to "बैंड ना बाजा ना बारात, वर वधू बंधे परिणय सूत्र में"
Post a Comment