कियोस्क सेंटर पर पैसे निकालने पहुंचे लोग कर रहे साेशल डिस्टेंस का पालन

लॉकडाउन में अब रोज कमाने खाने वाले मजदूरों और गरीबों को सार्वजनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट में थोड़ी राहत के लिए शासन द्वारा महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपए जमा कराए गए हैं। साथ ही किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 2000 व श्रमिक सहायता मनरेगा, पेंशन सहित अन्य प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे हितग्राही के बैंक खाते में जमा कराई गई है।

उक्त धन राशि निकालने के लिए लोग बैंक की ओर रुख करने में लगे हैं। डबलचौकी में सलमान एवं शाहरुख अपने बैंक कियोस्क सेंटर पर पूरी सुरक्षा के साथ लोगों को खाते से लेन-देन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। इस दाैरान साेशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए गाेले भी बनाए गए हैं। दिव्यांग व बुजुर्ग ग्राहकों को बैंक तक पहुंचने में दिक्कतें आती है। इसीलिए उनके घर पहुंच कर खाते से राशि निकाल कर दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People arriving at the kiosk center to withdraw money, following the particular distance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35LvTDO

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कियोस्क सेंटर पर पैसे निकालने पहुंचे लोग कर रहे साेशल डिस्टेंस का पालन"

Post a Comment