कभी सर्वर डाउन तो कभी क्षमता से अधिक किसानों के पहुंचने से बिगड़ती रही स्थिति
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मैसेज मिलने के 24 घंटे के अंदर माल लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचने एवं खरीदी केंद्र पर तुलाई की व्यवस्था नहीं होने से किसानों के साथ खरीदी केंद्र संचालक भी दिनभर परेशान रहे। कई किसानों को तुलाई के लिए बुधवार की सुबह मैसेज मिलने से यह किसान देरी से खरीदी केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा मंगलवार को उपज लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचे किसानों को माल तुलाई के बुधवार की शाम तक इंतजार करना पड़ा।
25 मई गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख है। ईद की वजह से हम्माल भी छुट्टी पर जा रहे है। खैराना सोसायटी के खरीदी केंद्र पर 20 मई को 120 ट्रॉलियां पहुंच गई। मार्केटिंग सोसायटी पर भी 120 से अधिक ट्रॉलियां पहुंच गई, इनकी क्षमता 45 से 50 ट्रॉलियां तुलाई की है नतीजा कई किसानों की उपज की तुलाई नहीं हो सकी। बुधवार को खरीदी के सॉफ्टवेयर का सर्वर डाउन होने इंट्री में एवं बिलिंग अधिक समय लगा। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आगर टीकाराम अहिरवार का कहनाह है कि जल्द समस्या का हल निकालेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ganI8Y
0 Comment to "कभी सर्वर डाउन तो कभी क्षमता से अधिक किसानों के पहुंचने से बिगड़ती रही स्थिति"
Post a Comment