लॉकडाउन में चाेरी-छिपे दुकान खाेल रहे थे व्यापारी, अफसरों ने दी हिदायत

अब तक पुलिस-प्रशासन व्यापारियों व आमजन काे प्रेमपूर्वक समझाइश देकर लाॅकडाउन का पालन करवा रहा था। लेकिन कुछ दिनों से मिल रही शिकायत पर नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया व टीआई अखिलेश वर्मा शुक्रवार को सख्त दिखे।


बार-बार समझाने के बावजूद बीते कुछ दिनों से इतवारिया बाजार में सुबह- शाम सब्जी, फल-फ्रुट आदि की दुकानों पर भीड़ लगने, कुछ किराना व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए अतिरिक्त समय में भी दुकान संचालित करने, कपड़े, जूते, रेस्टोरेंट सहित दो-तीन दुकानें प्रशासन से चोरी-छिपे खोले जाने की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने सख्ती दिखाते हुए दुकानों में घुसकर निरीक्षण किया। दुकानदारों को हिदायत देते हुए चौरसिया ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर भविष्य में सख्त कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस स्टाफ द्वारा बेवजह घूम रहे लोगों से कड़ाई से पूछताछ की गई। प्रशासन के अचानक बदले रुख से नगर में लाॅकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला।


छाेटे व्यापारियाें काे दुकानें खाेलने की अनुमति दी जाए
कुसमानिया | पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने कलेक्टर काे ई-मेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छाेटे-छाेटे व्यापारियाें की परेशान से अवगत करवाया। उन्हाेंने कलेक्टरसे अनुराेध किया कि खातेगांव, कन्नौद, सतवास के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हाट-बाजार लगतेहैं वहां के छोटे-छोटे व्यापारी करीब 45 दिन से लॉकडाउन से बेहद आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन कुछ समय के लिए इन व्यापारियाें काे अपनी-अपनी दुकानें खाेलने के लिए निर्देश जारी करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Merchants were eating a hidden shop in lockdown, officers gave instructions


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3frIL6N

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लॉकडाउन में चाेरी-छिपे दुकान खाेल रहे थे व्यापारी, अफसरों ने दी हिदायत"

Post a Comment