गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह मिले, अनंत चतुर्दशी पर झांकियों की मंजूरी देने की मांग

अनंत चतुर्दशी पर 2 सितंबर को निकलने वाली झांकियों के लिए शहर की पांच मिलों के गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह से मिले। उन्होंने कहा कि शहर में 96 साल से झांकियां निकलती आ रही हैं। यह शहर की परंपरा है, यह कायम रहे। झांकियां निकालने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कहा- डेढ़ महीने पहले से हम झांकियों का निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। स्वदेशी मिल, हुकमचंद मिल, कल्याण मिल, मालवा मिल, राजकुमार मिल गणेशोत्सव समिति पदाधिकारी रेसीडेंसी पर सांसद और कलेक्टर से मिले। कन्हैयालाल मरमट, नरेंद्र श्रीवंश, हरनामसिंह धालीवाल, कैलाश कुशवाह, कैलाशसिंह ठाकुर मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gJKQe5

Share this

0 Comment to "गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह मिले, अनंत चतुर्दशी पर झांकियों की मंजूरी देने की मांग"

Post a Comment