कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश होने के आसार, कुल आँकड़ा पहुँचा 21.7 इंच

गत रविवार शहर को जिस तरह बारिश की सौगात मिली थी और आँकड़ा एक ही दिन में 4 इंच से थोड़ा ज्यादा जम्प कर गया था, ठीक उसी तरह की बारिश का इंतजार शहरवासी करते रहे, लेकिन पूरा सप्ताह सिर्फ कुछ देर आसमान से गिरीं बूँदों के सहारे ही बिताना पड़ा। जहाँ दूसरे राज्यों में बाढ़ से हालात निर्मित हो रहे हैं, वहीं यहाँ बादल दिखते तो हैं परंतु बरसते नहीं। एक सप्ताह में कुल 1 इंच बारिश ही नसीब हो पाई है। इस तरह बारिश का आँकड़ा 548.9 मिमी यानी की 21.7 इंच ही पहुँच पाया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार रविवार काे अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 93 प्रतिशत रही। उत्तर-पश्चिमी हवाएँ 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं।
इंद्रधनुषीय आसमां ने मन मोहा
शाम को आसमां का नजारा बेहद मनमोहक रहा, सतरंगी लालिमा के बीच दिख रही इंद्रधनुषीय छटा ने अनायास ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया। रविवार को लॉकडाउन के दौरान सपरिवार घर की छतों पर लोग आसमान में इंद्रधनुष को देख खुश हो रहे थे। पी-4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E8vvWm
0 Comment to "कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश होने के आसार, कुल आँकड़ा पहुँचा 21.7 इंच"
Post a Comment