कांग्रेसियों ने श्रीरामधुन गाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

जिला कांग्रेस कमेटी ने बस स्टैंड स्थित कार्यालय में भगवान राम की पूजा-अर्चना की। साथ ही श्री रामधुन गाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। ब्लाक सहित जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भगवान राम की पूजा-अर्चना की।
साथ ही श्रीरामधुन रघुपति राघव राजाराम व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इस बीच मधुर बांसुरी की धुन सुमित प्रजापति, भुरा यादव, गुलजारी वाजपेयी ने ढोलक व मंजीरों के साथ ताल दी और श्रीरामधुन व हनुमान चालीसा पाठ का यादगार बनाया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने बताया कि सन 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अयोध्या में रामलला के मंदिर के सदियों से लगे ताले को खुलवाया था। विहिप को शिलान्यास के लिए इजाजत दी थी। इस मौके पर कांग्रेस के राममूर्ती शर्मा, केके मिश्रा, महेश दयाल चौरसिया, राजेंद्र सिंह दरबार, कुलदीप सेठी, मृदुलराम तोमर, राजेंद्र वर्मा, रुकमणी रोहिला, जय उपाध्याय, विवेक राठौर, शरद जोशी, राजीव गुजराती, देवेंद्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congressmen recite Hanuman Chalisa by singing Shri Ramdhun


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30ubaUg

Share this

0 Comment to "कांग्रेसियों ने श्रीरामधुन गाकर किया हनुमान चालीसा का पाठ"

Post a Comment