सागर ग्रुप के संस्थापक व अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल बोले- हमारे भोपाल के लिए अवसरों के नए रास्ते खोलेगा ये बदलाव

कोविड-19 ने हमारे जीवन को बदल दिया है। लोगों से मिलना, त्योहारों और समारोहों का एक साथ आनंद लेना अब वैसा नहीं रहा। मुझे लगता है कि हम आगे बढ़ने के लिए इस विषम स्थिति को भी दूर करेंगे और संभलेंगे। यह बात सागर ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल ने कही। उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, हम समय ले रहे हैं, लेकिन प्रतिदिन स्थिति में सुधार हो रहा है। निश्चित रूप से जीवन उतना स्वतंत्र नहीं होगा, जितना पहले था।

कोविड-19 के बाद सामाजिक-आर्थिक गति हमारे जीवन और दृष्टिकोण में एक महान बदलाव लाएगी, क्योंकि अब से सामाजिक बातचीत और व्यवसाय वर्चुअल दुनिया की ओर अग्रसर होंगे। पिछले कुछ महीनों में कार्यों और व्यवस्थाओं में अस्थायी भावना धीरे-धीरे संरचित प्रणालियों द्वारा बदली गई है और यह हमारी वर्चुअल उपस्थिति, कनेक्टिविटी और कौशल की आवश्यकता को मजबूत व गहरा करेगी। यह निश्चित रूप से बड़े और छोटे शहरों के अंतराल को कम करेगा। यह वास्तव में हमारे शहर भोपाल के लिए अवसरों के नए रास्ते खोलेगा।

उन्होंने कहा कि भोपाल आत्मनिर्भर है और अपनी वैश्विक उपस्थिति बना रहा है। अधिक आर्थिक अवसरों के लिए निवेश, ढांचागत विकास, डिजिटल गति होगी। भोपाल को ई-कॉमर्स के साथ ज्ञान और संसाधन केंद्र बनाने के बड़े अवसर विकास के प्रमुख चालक होंगे। ऑनलाइन संसाधनों की कनेक्टिविटी के साथ स्कूलों और कॉलेजों से संपर्क और मजबूत हो जाएगा। निश्चित रूप से हमारे बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए शैक्षिक संस्थानों को सशक्त बनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FirA9Y

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सागर ग्रुप के संस्थापक व अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल बोले- हमारे भोपाल के लिए अवसरों के नए रास्ते खोलेगा ये बदलाव"

Post a Comment