युवाओं ने डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया, कल काढ़ा वितरण होगा

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। संक्रमण की कड़ी ब्रेक करने के लिए आमजन को भी आगे आना होगा। शहरी क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को रोकने और साफ-सफाई के प्रति लोगाें को जागरूक करने के लिए मातृभूमि युवा संगठन के युवा आगे आए है।

शुक्रवार को युवाओं ने तिलक मार्ग स्थित बावड़ी वाले बालाजी मंदिर क्षेत्र से डीडीटी पाउडर के छिड़काव की शुरुआत की। सुबह 6.30 से 8 बजे तक चले अभियान के दौरान जाजू बिल्डिंग, चूड़ी गली, घंटाघर,नयाबाजार, बारादरी तक करीब सवा किमी लंबे मार्ग के दोनों तरफ डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया। अभियान में संगठन के युवा शामिल थे। संगठन के अध्यक्ष आशीष सिंहल, सचिव शौकिन पामेचा ने बताया कि रविवार को सुबह 6 से 8 बजे तक लायंस पार्क चौराहे पर काढ़ा वितरण किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth sprayed DDT powder, tomorrow the decoction will be distributed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cb88Z6

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "युवाओं ने डीडीटी पाउडर का छिड़काव किया, कल काढ़ा वितरण होगा"

Post a Comment