2829 विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराईं

कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण इस बार कॉलेज की परीक्षाएं लेट हो गई। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद विक्रम यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की गाइडलाइन जारी कर ओपन बुक पद्धति से परीक्षा शुरू कराई। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करने का काम पूरा हो गया। पीजी कॉलेज में 2431 तथा निजी कॉलेज के 429 विद्यार्थियों रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 31 विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने के कारण अनुपस्थित माने गए।

पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा, प्रवक्ता संजय जोशी ने बताया कि वर्तमान में स्नातक की प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। जो घर पर ओपन बुक पद्धति से उत्तर पुस्तिका तैयार कर रहे हैं। जिले में 41 संग्रहण केंद्र बनाए हैं। विद्यार्थी 21 सितंबर को शाम 5.30 बजे तक घर के नजदीक वाले संग्रहण केंद्र पर जमा करवा सकते हैं।

स्नातक के प्राइवेट तथा पीजी के नियमित व प्राइवेट विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका 21 सितंबर तक संग्रहण केंद्र पर जमा करवाना अनिवार्य होगा। 22 और 23 सितंबर को कॉलेजों के प्राेफेसर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 24 सितंबर को प्राप्तांक ऑनलाइन विश्वविद्यालय को प्रेषित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mz2JQm

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "2829 विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराईं"

Post a Comment