बस संचालक बोले-जीप समेत अन्य अवैध वाहनों से हमें नुकसान हो रहा है, आप इन पर रोक लगाएं

लॉकडाउन के बाद जिले में बसों का संचालन शुरू हो गया है लेकिन सैलाना, बाजना, रावटी सहित अन्य मार्गों पर जीप सहित अन्य छोटे वाहनों का अवैध रूप से संचालन हो रहा है। नतीजतन बसों को सवारी नहीं मिल पा रही है और नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बुधवार को बस मालिकों ने जिले के विभिन्न थानों में ज्ञापन दिया और अवैध परिवहन पर रोक लगाने की मांग की। रतलाम जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया सरवन, शिवगढ़,रावटी,बाजना के थाना प्रभारियों को ज्ञापन दिए।

इस पर सभी थाना प्रभारियों ने अवैध वाहनों पर कार्यवाही करने का आश्ववासन दिया। विकास अग्रवाल, विजेन्द्र चोरमा, मनीष जैन,सुनील टांक, मोहम्मद सादिक, नरेंद्र सिंह सोनगरा ,लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, मांगीलाल गुर्जर, रुस्तम शाह, सईद मेव, यूसुफ खान,अय्यूब मेव, मनीष शर्मा, कैलाश बोरिया, मुज्जफर खान, भारतसिंह राठौर, रमेश कबाड़ी एवं अन्य साथी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32jCk1b

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बस संचालक बोले-जीप समेत अन्य अवैध वाहनों से हमें नुकसान हो रहा है, आप इन पर रोक लगाएं"

Post a Comment