पुलिस थी, फिर भी महिला प्रतिमा विसर्जन के लिए पुल से नाले के स्टॉपर पर पहुंची

नगर पालिका द्वारा घर-घर से ही गणेश प्रमिता एकत्रित करने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद भी लोग खुद ही टाउन हाल के पास नाले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में भी लोग जान जाेखिम में डालकर विसर्जन करते हुए नजर आए। शाम करीब 4 बजे टाउन हाल पर एक महिला अपने परिवार सहित गणेश प्रतिमा का विसर्जन के लिए पहुंची। यहां विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के लिए महिला नाले का पानी रोकने के लिए बने स्टॉपर पर पहुंच गई। जब लोगों ने देखा तो वे चिल्लाए, इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर महिला को वहां से हटाया।
भीड़ देखकर पुलिस भी पीछे हटी
11 दिनों तक बप्पा को घर में बैठाने के बाद मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन किया गया। कोरोना काल के चलते सार्वजनिक आयोजन न करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए इस बार नगर पालिका ने अलग-अलग वार्डों में प्रतिमा एकत्रित करने के लिए वाहनों की व्यवस्था की थी। कई लोगों ने अपने-अपने घर पर विराजित गणेश प्रतिमा को इन्हीं वाहनों में बैठाकर विसर्जन के लिए भेजा। बहुत से लोग ऐसे थे जो जान जाेखिम में डालकर खुद ही विसर्जन करने के लिए टाउन हाल के पास स्थित नाले पर पहुंचे। यहां भीड़ के आगे जिम्मेदारों की संख्या बहुत कम थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There was police, yet the female statue reached the stopper of the bridge from the bridge for immersion


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GaM4BZ

Share this

0 Comment to "पुलिस थी, फिर भी महिला प्रतिमा विसर्जन के लिए पुल से नाले के स्टॉपर पर पहुंची"

Post a Comment