खुरई और मालथाैन में एक-एक पाॅजीटिव महिला मिली

मंगलवार को मालथौन निवासी एक महिला की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आई हैं। बीएमओ डाॅ. शेखर श्रीवास्तव ने पुष्टि करते बताया कि पुराना बाजार निवासी 42 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्हें सागर बीएमसी के वार्ड भर्ती में कराया जाएगा। रेपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा महिला के सम्पर्क में आए लोगों व परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग कराई जाएगी और कन्टेनमेंट की कार्रवाई की जाएगी।

अब तक मालथौन ब्लॉक में कुल 9 व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव हाे चुके हैं जिनमें से 8 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हाेकर घर लौट चुके हैं। इसमें स्वास्थ होकर घर वापिस आए एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी हैं। अब सिर्फ यही एक केस सक्रिय पाॅजीटिव है। वहीं 42 वर्षीय महिला भी खुरई में पाॅजीटिव पाई गई है। इनकी जांच भाेपाल में पाॅजीटिव आई है। महिला भाेपाल में ही भर्ती है। उनके अन्य परिजनाें की जांच भी भाेपाल में हुई है, जिनकी रिपाेर्ट अभी आना बाकी है।

कंटेनमेंट जाेन बनाया गया: वहीं तहसील के बसाहरी गांव की एक 50 वर्षिय महिला जो अन्य बीमारी से पीड़ित थी । इलाज के लिये सागर बीएमसी गई थी जहां पर उसकी काेरोना की जांच भी कराई गई थी जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद अन्य बीमारी से पीड़ित महिला की हालत में सुधार नहीं आने के कारण महिला का पति उसका इलाज कराने भोपाल अस्पताल लेकर गया । महिला की दाेबारा काेरोना जांच कराई गई जिसमें वह पाॅजीटिव पाई है।

मंगलवार की सुबह तहसीलदार इसरार अहमद खान, ग्राम पटवारी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिमलासा प्रभारी डॉ. प्रदीप सरवरिया, आयुष चिकित्सक डॉ. भूपेंद्र कुर्मी, सेक्टर सुपरवाइजर दयाराम शर्मा, एमपीडब्ल्यू काशीराम यादव सहित अन्य दल माैके पर पहुंचा। कंटेनमेंट जोन बनाया गया और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आसपास रहने वाले लाेगाें की थर्मल स्किनिंग की। सर्वे किया गया, सैनिटाइजेशन कराया गया।

एएनएम मीरा दुवेदी,आशा सहयोगी सोमवती चढ़ार, आशा कार्यकर्ता रानू तिवारी, प्रवेश तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर सर्वे किया। फर्स्ट कांटेक्ट में 12और सेकेंड कांटेक्ट में 8 व्यक्ति आए है जिनकी सेंपलिंग कराई जाएगी । सभी काे क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jzqRjG

Share this

0 Comment to "खुरई और मालथाैन में एक-एक पाॅजीटिव महिला मिली"

Post a Comment