ट्रस्ट की जमीन बताकर कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासन, खातेदार बोले- हमारी है, फिर भी हटाया

जिला परिवहन कार्यालय के पास स्थित एक जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए राजस्व का अमला पहुंच गया। इस जमीन को जहां राजस्व विभाग ट्रस्ट की बता रहा हैं, वहीं मौके पर मिले कुछ लोग स्वयं को इस जमीन का भू स्वामी बता रहे हैं।
जमीन की रजिस्ट्री सहित अन्य दस्तावेज लेकर मौके पर पहुंचे भू स्वामी प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए नजर आए। तहसीलदार, सीएसपी, कोतवाली टीआई सहित अमले ने इस जमीन से कब्जे हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी से फैंसिंग और चीरे हटाए गए।
गहमा-गहमी का भी माहौल
इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में जमीन से जुड़े लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ गई। गहमा-गहमी का भी माहौल नजर आया। मौके पर मौजूद संजय परमार का कहना था कि यहां पर करीब दो साल पहले करीब आधा बीघा जमीन ली थी।
उन्होंने बताया कि उनकी जमीन के दो अन्य खातेदारों की सहमति के बाद बंटवारा-बंटान के लिए तहसील में आवेदन दिया था, जिसे तहसीलदार ने खारिज कर दिया। संजय परमार का कहना है कि उनकी जमीन पर से प्रशासन राजनीति दबाव के चलते कब्जा हटाने की कोशिश कर रहा है।
23 बीघा जमीन ट्रस्ट की अवैध तरीके से खरीदी
करीब 23 बीघा जमीन ट्रस्ट की है। इस ट्रस्ट की जमीन में ही काफी बड़े हिस्से की जमीन को लोगों ने अवैध तरीके से रजिस्ट्री करवाकर खरीद-फरोख्त की है। खसरे और नक्शे में जमीन में भिन्नता होने से संजय सिंह परमार के बंटवारे-बंटान के प्रकरण को खारिज कर दिया है। रविवार को मौके पर पहुंचकर जमीन पर से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35g3A2f
0 Comment to "ट्रस्ट की जमीन बताकर कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासन, खातेदार बोले- हमारी है, फिर भी हटाया"
Post a Comment