बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी चलेगी, ग्वालियर में रुकेंगी जीटी, कर्नाटका और कुरुक्षेत्र

रेलवे बोर्ड ने 12 सितंबर से 80 ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में ग्वालियर से बनारस (मंडुआडीह) जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी शामिल है। जीटी, कर्नाटका और खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस भी 12 से ग्वालियर से निकलेगी। इन ट्रेनों के लिए आरक्षण 10 सिंतबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे ने इन ट्रेनों के नंबर के आगे 2 हटाकर शून्य लगा दिया है। शून्य का मतलब रेलवे जो भी ट्रेन चला रहा है, उसे स्पेशल की कैटेगरी में रखकर चला रहा है।
कोरोना महामारी के कारण देश में 24 मार्च से पहला लॉकडाउन लगा था, तभी नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। वर्तमान में रेलवे 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनके अतिरिक्त 80 ट्रेनों को 12 सिंतबर से चलाने का अादेश बोर्ड ने जारी किए हैं। इन ट्रेनों के चलने से ग्वालियर से बनारस, कनार्टक, चैन्नई और कुरुक्षेत्र जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। यात्रियों को ट्रेन में मास्क लगाकर सफर करना होगा।
इन ट्रेनों से होगा शहरवासियों को फायदा
- 01107-01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस ( ग्वालियर से बनारस मंडुआडीह)
- 02615-02616 जीटी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से चैन्नई)
- 02627-02628 कर्नाटका एक्सप्रेस (नई दिल्ली- बेंगलुरु)
- 01841-01842 कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ( खजुराहो-कुरुक्षेत्र)
वर्तमान में सिर्फ सात स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं
अभी ग्वालियर स्टेशन से 7 ट्रेनें हर रोज निकलतीं हैं। इनमें मंगला एक्सप्रेस, भोपाल-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, एसीएपी एक्सप्रेस शामिल है। अब इनकी संख्या 7 से बढ़कर 11 हो जाएगी।
मैसेज आते ही हुई बुंदेलखंड रैक की टेस्टिंग
ट्रेन चलाने के लिए तीन दिन पहले संदेशा आ गया था। रेलवे के स्थानीय कैरिज एंड वैगन विभाग ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस के रैक की टेस्टिंग की। एयरब्रेक सिस्टम को चेक किया। शनिवार को रैक को ट्रायल के लिए भिंड भेजा गया। अब यह रैक 11-12 सिंतबर को ग्वालियर वापस लाया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के आदेश आ गए हैं, 12 से चलेंगी ट्रेनें
रेलवे बोर्ड के आदेश आ गए हैं। ग्वालियर से 7 स्पेशल ट्रेनों के अलावा चार ट्रेनें और निकलेंगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, कर्नाटका और कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 12 से चलेंगी।
-मनोज सिंह, पीआरओ, रेल मंडल, झांसी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jR5JW6
0 Comment to "बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी चलेगी, ग्वालियर में रुकेंगी जीटी, कर्नाटका और कुरुक्षेत्र"
Post a Comment