जेईई खत्म, 8 हजार स्टूडेंट हुए शामिल, रिजल्ट इसी सप्ताह
आईआईटी सहित अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन रविवार को खत्म हो गई। करीब 8 हजार छात्र शामिल हुए। अंतिम दिन भी पूछे गए सवालों का स्तर औसत था। गणित के सवाल बड़े थे। कई प्रतिभागियों ने गणित के सवालों में ज्यादा समय लगने की बात बताई। 11 सितंबर को परिणाम जारी होगा।
जेईई मेन के आधार पर करीब ढाई लाख प्रतिभागियों का चयन जेईई एडवांस्ड के लिए किया जाएगा। एनटीए ने जेईई मेन का परिणाम इसी सप्ताह जारी करने की बात कही है। 12 से जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। एक्सपर्ट विजित जैन के अनुसार, 90 फीसदी से अधिक परसेंटाइल लाने वाले सामान्य वर्ग के छात्र अगली परीक्षा के लिए चयनित हो सकते हैं। पिछली बार 89.5 और इससे ज्यादा परसेंटाइल वाले प्रतिभागी चुने गए थे। इस बार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों की सीटें बढ़ेंगी। इसका असर जेईई एडवांस के लिए चयनित छात्र संख्या पर भी आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35g3tUn
0 Comment to "जेईई खत्म, 8 हजार स्टूडेंट हुए शामिल, रिजल्ट इसी सप्ताह"
Post a Comment