कमलनाथ के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, वापस जाओ के नारे लगाए; पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा

ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। कार्यकर्ता कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। शहर के पड़ाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। कई मौकों पर पुलिस को लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।

रोड शो में काले झंडे दिखाने वाले भाजपा कार्यकर्ता को रोकती पुलिस।

रोड शो में टूटे नियम

कमलनाथ के 7 किलोमीटर लंबे रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सभी नियम टूट गए। हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कमलनाथ के स्वागत में सड़कों पर दिखी। इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। रोड शो के बाद कमलनाथ ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। बता दें कि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है।

कमलनाथ के रोड शो में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था।

कमलनाथ ने कहा- पूरी भाजपा मुझे रोकने में जुटी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पर कहा कि पूरी भाजपा उन्हें रोकने में जुटी हुई है। सभी ने पूरी ताकत लगाई कि वह ग्वालियर न आ सकें, लेकिन उन्हें कोई रोक नहीं सकता।

सड़कों पर हजारों की समर्थकों की भीड़ उतर गई, जिसके लिए कोरोना का कोई मायने नहीं था।

कमलनाथ के कार्यक्रम

  • दोपहर 12.30 बजे मेगा रोड शो।
  • ग्वालियर विमानतल से डीडी नगर चौराहा, पिंटो पार्क, गोले का मंदिर, बिरला नगर पुल, तानसेन नगर से होते हुए महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर माल्यार्पण।
  • 4:00 बजे से होटल सेंट्रल पार्क, ग्वालियर पर प्रतिनिधि मंडलों, प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात।
  • 19 सितंबर को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात।
  • 10:30 बजे - होटल सेंट्रल पार्क, ग्वालियर में पत्रकार वार्ता
  • 11:00 बजे - फेसिलेटन सेंटर , मेला ग्राउंड, ग्वालियर में ग्वालियर और डबरा क्षेत्र के मंडलम-सेक्टर इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ बैठक. बाद में जिला अध्यक्ष के साथ बैठक।

ग्वालियर-चंबल संभाग में उपचुनाव का तनाव

मध्यप्रदेश में 29 सीटों पर उपचुनाव होना है। सिर्फ ग्वालियर-चंबल संभाग में ही 16 सीट हैं। ऐसे में सिंधिया के गढ़ में उपचुनाव को लेकर सियासत भी गर्म है। यहां पोस्टर पॉलिटिक्स भी चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे के खिलाफ पोस्टर लगा रहे हैं। शुक्रवार को कमलनाथ के विरोध में भाजपा नेता सड़कों पर दिखे, तो इससे पहले कांग्रेस से भाजपा में गए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगाते हुए नजर आए थे। तब मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापायी तक हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर में हुए रोड शो में हजारों की भीड़ सड़कों पर आ गई, इस दौरान न किसी के चेहरे पर मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। हालांकि इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ceVtV5

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कमलनाथ के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए, वापस जाओ के नारे लगाए; पुलिस ने लाठी फटकार कर खदेड़ा"

Post a Comment