घर का मुखिया ट्रेन में नहीं चढ़ पाया तो खींच दी चेन, भरना पड़ा जुर्माना

घर का मुखिया ट्रेन में नहीं चढ़ पाया तो परिजन ने चेन पुलिंग कर दी। घटना मंगलवार रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है। चेन पुलिंग से 12 मिनट ट्रेन पुल के नीचे खड़ी रही। बाद में पता लगा कि घर का मुखिया भीड़ अधिक होने पर दूसरे कोच में चढ़ गए थे। आरपीएफ ने चेन खींचने वाले पर केस बनाकर 1 हजार रुपए का जुर्माना किया है।

शहर के सिटी सेंटर में रहने वाले रमेश कुमार परिवार के 8 सदस्यों के साथ ग्वालियर से भोपाल जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। उनका मंगलवार रात एसी एपी एक्सप्रेस से भोपाल जाने के लिए रिजर्वेशन था। रात 11.51 बजे एसी एपी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आई। काफी भीड़ होने पर एक गेट से सभी परिजन ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। 2 मिनट बाद ट्रेन चल दी। पर तभी घर के सदस्यों को कोच में घर के मुखिया ही नहीं दिखे। जिस पर तत्काल उन्होंने चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग के बाद पता लगा कि जिसके लिए यह काम किया है वह दूसरे कोच से चढ़कर अपने कोच में आ गए। पर अब देर हो चुक थी। चेन पुलिंग के चक्कर में पड़ाव और एजी ऑफिस पुल के नीचे 12 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने चेन पुलिंग को चेतावनी देने के बाद केस बनाकर जुर्माना किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VEO9Lf

Share this

0 Comment to "घर का मुखिया ट्रेन में नहीं चढ़ पाया तो खींच दी चेन, भरना पड़ा जुर्माना"

Post a Comment