दिनभर छाए रहे बादल, रिमझिम तो कहीं हुई तेज बारिश

दिनभर बादल छाने के साथ कभी धूप का मौसम बना रहा। दोपहर में शहर सहित अंचल में तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक छा गईं, लेकिन बादल छाए रहने के कारण उमस रही। शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे से शहर के किसी हिस्से में तेज बारिश तो किसी हिस्से में रिमझिम व बूंदाबांदी शुरू हुई जो 40 मिनट तक अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रही। जबकि कुछ क्षेत्र में तो बुंदा-बांदी भी नहीं हुई।

शहर के टैगोर माग, गायत्री मंदिर रोड, सब्जी मंडी, नरगरपालिका रोड सहित आसपास तेज बारिश हुई तो शहर के अन्य हिस्सों में रिमझिम ताे कहीं-कहीं बूंदाबांदी होती रही। माेरवन व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 2.25 बजे से हवा के साथ तेज बारिश हुई जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। अंचल में भी कई जगह तेज तो कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Clouds were prevailing throughout the day, heavy rain occurred somewhere


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Oos0R

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दिनभर छाए रहे बादल, रिमझिम तो कहीं हुई तेज बारिश"

Post a Comment