बाइक सवार युवक को यात्री बस ने मारी टक्कर, मौत

रुचि सोया के सामने एक बाइक सवार युवक को बस ने टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई। लसूड़िया पुलिस के अनुसार मृतक विशाल (22) पिता पंकज निवासी गली नंबर 2 नंदानगर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया शनिवार रात पंकज अपनी बाइक से घर लौट रहा था।

करीब 9.45 बजे वह रुचि सोया के सामने पहुंचा, तभी देवास तरफ से आई एक यात्री बस ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। युवक लॉकडाउन के समय से बेरोजगार था। परिजन पता कर रहे हैं कि युवक उस क्षेत्र में क्यों गया था। ड्राइवर बस सहित भाग गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A young man riding a bike collides with a passenger bus, dies


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QYgppJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बाइक सवार युवक को यात्री बस ने मारी टक्कर, मौत"

Post a Comment