अस्पताल में शव कुतरने के मामले में पीड़ित परिवार हाईकोर्ट पहुंचा; प्रबंधन पर केस दर्ज करने की मांग

यूनिक अस्पताल में एक वृद्ध की मृत्यु के बाद शव को चूहों द्वारा कुतर दिए जाने के मामले में प्रबंधन, स्टाफ पर लापरवाही बरतने का केस दर्ज करवाने के लिए आहत परिवार ने हाई कोर्ट का रुख किया है। अस्पतालों में इलाज की पारदर्शी व्यवस्था किए जाने, निधन होने पर शव को पूरी हिफाजत से रखे जाने सहित कई मुद्दों को लेकर याचिका दायर की गई है। पिछले दिनों 87 साल के नवीनचंद्र जैन की मृत्यु हो गई थी। उनके शव को लीक प्रूफ बैग व कपड़े में लपेटकर बेसमेंट में कैंटीन के करीब रख दिया था।

रात में चूहों ने आंख, पैर की अंगुलियों को कुतर दिया था। कलेक्टर ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए थे, लेकिन जांच में भी पेस्ट कंट्रोल की जानकारी मांगी गई। आहत परिजन को पहले दिन बुलाया ही नहीं गया था। प्रशासन से न्याय नहीं मिलता देख परिजन ने अधिवक्ता नीमेष पाठक के जरिए याचिका दायर करना तय किया।

उल्लेखनीय है कोरोना काल में अस्पतालों द्वारा लापरवाही बरतने पर दो याचिका पूर्व में भी दायर की गई हैं। गोकुलदास, बॉम्बे हॉस्पिटल, अरबिंदो सहित अन्य अस्पतालों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शव को जगह-जगह चूहों ने कुतर दिया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34qbuUQ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अस्पताल में शव कुतरने के मामले में पीड़ित परिवार हाईकोर्ट पहुंचा; प्रबंधन पर केस दर्ज करने की मांग"

Post a Comment